On His Blindness- John Milton|| Lesson- 3 Poetry|| Class- 12 English|| UP-BOARD|| LearnTopicWise
On His Blindness- John Milton
About The Poet-
John Milton was born in London on 9th December 1608. His father was a lover of literature and art. Milton was educated at St. Paul's School and christ's Collage, Cambridge. He remained in Cambridge for seven years. He took his B. A. in 1629 and his M. A. in 1632. 'On His Blindness' is the best-known sonnet of John Milton.
कवि के बारे में-
जॉन मिल्टन का जन्म 9 दिसंबर 1608 को लंदन में हुआ था। उनके पिता साहित्य और कला के प्रेमी थे। मिल्टन की शिक्षा सेंट पॉल स्कूल और क्राइस्ट्स कोलाज, कैम्ब्रिज में हुई थी। वह सात साल तक कैंब्रिज में रहे। उन्होंने 1629 में अपना B. A. और 1632 में अपना M. A. लिया। 'ऑन हिज़ ब्लाइंडनेस' जॉन मिल्टन का सबसे प्रसिद्ध गीत है
*****
About The Lesson-
'On His Blindness' is a personal sonnet. It mirrors the firm faith of john Milton in god's omnipotence and generosity.
पाठ के बारे मे-
'ऑन हिज़ ब्लाइंडनेस' एक व्यक्तिगत सॉनेट है। यह भगवान की सर्वशक्तिमानता और उदारता में जॉन मिल्टन के दृढ़ विश्वास को दर्शाता है।
*****
Para- 1:
When I consider how my light is spent,
Ere half my days, in this dark world and wide,
Ere half my days, in this dark world and wide,
And that one talent, which is death to hide,
Lodged with me useless, though my soul more bent
To serve therewith my Maker, and present
To serve therewith my Maker, and present
My true account, lest he, returning chide;
'Doth God exact day-labour, light denied ?'
I fondly ask: but Patience, to prevent
जब मैं ( कवि ) सोचता हूँ कि इस अन्धकारपूर्ण तथा विस्तृत संसार में अपनी
आधी आयु पूरी करने से पहले मेरी आँखों की ज्योति किस प्रकार चली गई,
तथा काव्य - प्रतिभा जिसे छिपाना नैतिक मृत्यु के समान है ,
मुझमें बेकार पड़ी है , यद्यपि मेरी आत्मा उस काव्य - प्रतिभा से रचयिता ( भगवान ) की सेवा करने को आतुर है।
और मैं अपना सही लेखा - जोखा उसके सामने प्रस्तुत करना चाहता हूँ।
ताकि मृत्यु के पश्चात् ( निर्णय के दिन ) ईश्वर मुझे फटकारे नहीं ।
मैं मूर्खतापूर्वक पूछता हूँ ,
"क्या आँखों की ज्योति से वंचित करने के पश्चात् भी ईश्वर मुझसे दिन - भर परिश्रम कराने की आशा रखता है ?"
Para- 2:
That murmur, soon replies, 'God doth not need
Either man's work, or His own gifts; who best
Bear His mild yoke, they serve Him best;
That murmur, soon replies, 'God doth not need
Either man's work, or His own gifts; who best
Bear His mild yoke, they serve Him best;
His state Is kingly: thousands at His bidding speed,
And post o'er land and ocean without rest;
They also serve who only stand and wait'.
इस बड़बड़ाहट ( शिकायत ) को रोकने के लिए धैर्य ( कवि की अन्तरात्मा ) ने शीघ्र उत्तर दिया,
"ईश्वर को न तो मनुष्य के द्वारा किये गए किसी कार्य की आवश्यकता है और न वह ( ईश्वर ) अपने उपहार के बदले कुछ चाहता है। ईश्वर की सच्ची सेवा वे ही व्यक्ति करते हैं जो उसके द्वारा दिये गए कष्टों को सर्वोत्तम ढंग से सहन करते हैं ।;
ईश्वर का राज्य शाही है अर्थात् उसकी स्थिति राजा जैसी है । उसके हजारों देवदूत हैं । वे उसकी आज्ञा का बिना आराम किये तुरन्त पालन करने के लिए पृथ्वी तथा समुद्र में उपस्थित रहते हैं । जो स्वयं को ईश्वर की इच्छा पर छोड़ देते हैं, ईश्वर की सच्ची सेवा करते हैं । "
Comments
Post a Comment
If you have any doubt relating to this topic please tell us.